
सूरतगढ़-बीकानेर हाइवे पर दो ट्रोलों की आपसी भिड़ंत के बाद लगी आग





श्रीगंगानगर। सूरतगढ़-बीकानेर हाईवे पर गुरुवार को बिरधवाल के निकट दो ट्रोलों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों वाहनों में आग लग गई। आग से दोनों वाहनों की बॉडी जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि दोनों वाहनों के चालकों ने कैबिन से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दो दमकलों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक दोनों वाहनों की बॉडियां पूरी तरह से जल चुकी थी। आग लगते ही दोनों वाहनों के चालक कैबिन से कूदकर दूर भाग गए। क्योंकि दोनों वाहनों के कैबिन आपस में नहीं टकराए। दोनों वाहनों के ट्रोले ही आपस में टकराए थे इससे एक ट्रोले का डीजल टैंक फट जाने से आग पकड़ ली।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |