Gold Silver

यात्रियों की सुविधा हेतु 09 जोड़ी त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं का विस्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 09 जोड़ी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 01.01.21 से 31.01.21 तक (31 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.01.21 से 02.02.21 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
2. गाडी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा बीकानेर से दिनांक 04.01.21 से 25.01.21 तक (04 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 05.01.21 से 26.01.21 तक (04 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
3. गाडी संख्या 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा बीकानेर से दिनांक 02.01.21 से 30.01.21 तक (09 ट्रिप) एवं दादर से दिनांक 03.01.21 से 31.01.21 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
4. गाडी संख्या 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा बीकानेर से दिनांक 07.01.21 से 28.01.21 तक (04 ट्रिप) एवं कोलकाता से दिनांक 08.01.21 से 29.01.21 तक (04 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
5. गाडी संख्या 02458/02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा बीकानेर से दिनांक 01.01.21 से 31.01.21 तक (31 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 01.01.21 से 31.01.21 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
6. गाडी संख्या 04712/04711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 01.01.21 से 31.01.21 तक (31 ट्रिप) एवं हरिद्वार से दिनांक 02.01.21 से 31.01.21 तक (30 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
7. गाडी संख्या 04731/04732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिल्ली से दिनांक 01.01.21 से 31.01.21 तक (31 ट्रिप) एवं बठिण्डा से दिनांक 01.01.21 से 31.01.21 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
8. गाडी संख्या 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली- श्रीगंगानगर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से दिनांक 01.01.21 से 31.01.21 तक (31 ट्रिप) एवं दिल्ली से दिनांक 01.01.21 से 31.01.21 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
9. गाडी संख्या 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेष-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा बाडमेर से दिनांक 01.01.21 से 31.01.21 तक (31 ट्रिप) एवं ऋषिकेश से दिनांक 02.01.21 से 01.02.21 तक (31 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
नोट:- उपरोक्त रेलसेवा कोहरे के कारण सहारनपुर-हरिद्वार-सहारनपुर के मध्य दिनांक 31.01.21 तक आंशिक रद्द रहेगी।

Join Whatsapp 26