Gold Silver

साथिनों को बताएं जीवन कौशल के गुर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के कोलायत कस्बे में महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। किशोरी बालिका समूह निर्माण,पोषणीय व गैर पोषणीय लाभ सुनिश्चित कराने पर विचार विमर्श किया। जिसमें सीकोन-डिकोन संस्था जयपुर की संध्या द्विवेदी ने साथिनों को किशोरी कार्ड मॉडयूल,शिक्षा पोषाहार व जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया। महिला पर्यवेक्षक विमला विश्नोई ने बताया कि यह योजना स्कूल नहीं जाने वाली 11 से 14 आयु वर्ग की बालिकाओं के लिये है। विश्नोई ने बताया कि ऐसी बालिकाएं जिन्होंने स्कूल में पंजीकरण तो कराया,लेकिन किसी कारण पढऩे नहीं जा सकी। योजना में बालिकाओं को स्कूल से जोड़ा जाएगा और उनकेे स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुथार करने का प्रयास किया जाएगा।

Join Whatsapp 26