महाविद्यालय की पहली वर्चुअल एलुमिनाई मीट 26 को

महाविद्यालय की पहली वर्चुअल एलुमिनाई मीट 26 को

खुलासा न्यूज बीकानेर। कृषि महाविद्यालय की पहली वर्चुअल एलुमिनाई मीट 26 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से आयोजित होगी। महाविद्यालय से अब तक शिक्षा प्राप्त कर चुके देश-विदेश में रहने वाले लगभग पांच सौ पूर्व विद्यार्थी इससे जुड़ेंगे। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने गुरुवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एलुमिनाई मीट प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम होता है। वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर इसे वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित करने का निश्चय किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान और गृह विज्ञान महाविद्यालय द्वारा पूर्व में ऐसे आयोजन किए जा चुके हैं। अब कृषि महाविद्यालय द्वारा भी यह पहल की गई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व विद्यार्थियों को अपने अनुभव एवं उपलब्धियां साझा करने का मौका मिलेगा। युवा विद्यार्थियों को इनका लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पूर्व विद्यार्थियों को इससे जोड़ा जाए।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आई. पी. सिंह ने बताया कि कृषि महाविद्यालय की एलुमिनाई सोसायटी की स्थापना 12 सितम्बर 2018 को हुई। इसे कॉपरेटिव सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत करवाया गया है। इसके बाद यह पहला एलुमिनाई कार्यक्रम हो रहा है। इसके लिए अब तक महाविद्यालय के लगभग पांच सौ पूर्व विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। उन्होंने बताया कि एलुमिनाई मीट के दौरान महाविद्यालय की विकास यात्रा से संबंधित प्रस्तुतीकरण भी दिखाया जाएगा।
बैठक में विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा, डॉ. अरविंद झांझडिय़ा, डॉ. सीमा त्यागी और डॉ. नरेन्द्र पारीक मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |