
बीकानेर- ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत






बीकानेर. सुबह सुबह ही एक दुःखद हादसा सामने आया है जिसमे सड़क पार करते समय व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है । घटना लूणकरणसर कस्बे के रोझा चौराहे की है, जहां अमरपुरा निवासी राधाकिशन बस से उतर कर सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आ गया। मिली जानकारी अनुसार व्यक्ति अपने गांव अमरपुरा से बीकानेर जा रहा था, इस दौरान लूणकरणसर के रोझा चौराहे पर बस रसे लघुशंका के लिए उतरकर सड़क पार कर रहा था, तभी राजमार्ग 62 पर आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस व टाईगर फ़ोर्स ऐम्बुलेंस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


