ऑटो की टक्कर से पत्थर पर जा गिरा युवक, मौके पर ही हुई मौत

ऑटो की टक्कर से पत्थर पर जा गिरा युवक, मौके पर ही हुई मौत

कुछ साल पहले बहन की भी हुई थी दुर्घटना में मौत
खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में बेलगाम घूमते वाहनों ने बुधवार शाम एक एक युवक की जान ले ली। करीब 35 वर्षीय युवक कैलाश को एक वाहन ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे वो पत्थर पर जा गिरा। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच गई है और रास्ता फिर से खोला गया है।सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि कैलाश माली गजनेर रोड स्थित पुलिया के पास से निकल रहा था कि पीछे से आ रहे एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो से टक्कर जोरदार होने के कारण कैलाश सामने ही रखे एक पत्थर पर जो गिरा। उसके सिर पर पत्थर की चोट इतनी जबर्दस्त लगी कि मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह पत्थर गजनेर रोड पुल के पास ही लगे हुए हैं, जो पुल का ही हिस्सा है। कैलाश को लोग पीबीएम अस्पताल भी ले गए लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। उसका शव एक बार मोर्चरी में रखा गया है।
पिता की सेवा करता था कैलाश
कैलाश के मामा व पूर्व पार्षद शंभू गहलोत ने बताया कि कैलाश दुर्घटना स्थल के पास ही एक भवन में रहता था। वो अपने बीमार पिता की सेवा करता था। 35 वर्षीय कैलाश अविवाहित था और कुछ साल पहले ही उसकी बहन की भी एक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी। उसका भाई प्रकाश ही घर को संभाल रहा है, स्वयं कैलाश फिलहाल कोई काम नहीं कर रहा था लेकिन बीमार पिता की सेवा वो ही करता था।
घटना के बाद राजमार्ग जाम
जैसलमेर की तरफ जाने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना के बाद एक बार जाम लग गया। उरमूल सर्किल की तरफ जा रहे मार्ग पर दुर्घटना होने से वाहनों की लंबी कतार पुल के ऊपर तक लग गई थी। बाद में सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |