Gold Silver

जीजा के साथ गई लडक़ी ने अपने परिजनों पर लगाये गंभीर आरोप, बताया जान का खतरा

खुलासा न्यूज बीकानेर। अपने दामाद के चुंगल से अपनी पुत्री को मुक्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार को जिन परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई थी वह लडक़ी बुधवार को एसपी के समक्ष पेश होकर अपने ही परिजनों से अपनी जान को खतरा बताते हुए बहन के घर जाने व पुलिस सुरक्षा की मांग कर डाली। इस तरह मामले में नया मोड आ गया। इस लडक़ी ने एसपी को दिये ज्ञापन में बताया कि वह 21 वर्षीय बालिक, समझदार व पढ़ी-लिखी है इसलिए वह अपनी इच्छा अनुसार जहां चाहे जैसे चाहे स्वतंत्र रूप से निवास कर सकती है। लेकिन उसके परिजन जिसमें माता-पिता, मामा व अन्य मिलकर उसका विवाह एक शराबी व्यक्ति के साथ रुपये लेकर करवाना चाहते है लेकिन वह अपने जीजा-बहन के घर जाना चाहती है, उस शराबी से शादी नहीं करना चाहती। लडक़ी का आरोप है कि उसके परिजन उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी जबरदस्ती शादी एक शराबी व्यक्ति के साथ करवाना चाहते है जबकि उसने साफ इनकार कर दिया कि वह उस व्यक्ति के साथ शादी नहीं करेगी। लडक़ी का आरोप है उसके द्वारा मना करने पर उसके परिजन उसके साथ मारपीट करते है और कैद कर घर में रख रहे है। लडक़ी का आरोप है कि उसके द्वारा विरोध करने पर उसके मामा अपने गांव ले गए, जहां रोज उसके साथ मारपीट होती थी। 18 दिसंबर को वह मौका पाकर मामा के घर से निकलकर बीकानेर लौट आई। जहां से उसने पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर उसके बयान दर्ज किये गए और उसे घर जाने के लिए पूछा तो उसने अपनी जान की सुरक्षा को देखते हुए बहन के घर जाने को कहा। उसके बाद जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने उसके बयान लेकर उसे उसकी बहन के घर भेज दिया।
लडक़ी का आरोप है कि कल रात को उसके परिजन उसके बहन के ससुराल आये जहां वह रह रही है। परिजनों ने वहां पर उत्पाद मचाया और दरवाजे के पर लात मारते व जोर-जोर से चिल्लाये तथा कहा कि लडक़ी को उठाकर ले जाएंगे और काम तमाम कर देंगे। लडक़ी का आरोप है कि उसके परिजन उसे जान से मारने के लिए अपने कब्जे में लेना चाहते है और उसे रहने के लिए आवास देने वाले व्यक्ति व उसके परिवार के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज करवा दिये। लडक़ी ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उसके परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
बता दें कि इस मामले में मंगलवार को लडक़ी के परिजन एसपी को ज्ञापन सौंपकर अपनी पुत्री को दामाद के चुंगल से मुक्त करवाने की मांग की थी। जिसमें बताया कि उनके बड़े भाई का दामाद अपनी पत्नी के साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया और उनकी अविवाहित पुत्री को अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

Join Whatsapp 26