
बीएसएफ को 10 डक्ट कूलर भेंट






खुलासा न्यूज,बीकानेर।127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल भारतीय सीमाओं की हिफाजत के साथ-साथ सीमावर्ती लोगों में सुरक्षा एवं शांति का माहौल पैदा करता है। साथ ही सीमावर्ती लोगों के हितार्थ जन कल्याणकारी योजना सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गरीब, असहाय, अपाहिज एवं होनहार विद्यार्थियों की सहायता करता है, मेडिकल कैंप एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन करता है। सीमा सुरक्षा बल के वीर प्रहरी सर्दी, गर्मी, वर्षा एवं बाढ़ की परवाह ना करते हुए देश सेवा में दिन-रात तत्पर रहते हैं एवं इन जवानों के हितार्थ सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं आर्थिक मदद प्रदान करती हैं। इस पहल को आगे बढ़ाते हुए मंडल कार्यालय पंजाब नैशनल बैंक बीकानेर के सहायक महाप्रबंधक संजीव सिंह ने सीएसआर फण्ड (कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी) के तहत श्री बालाजी कूलर उद्योग घड़साना के द्वारा दो लाख रुपए की लागत से निर्मित 10 डक्ट कूलर प्रदान किए, जिससे वीर प्रहरी आगामी भीषण गर्मी में जवान आवास में आराम से विश्राम कर सकेंगे। कार्यवाहक कमांडेंट लक्ष्मी नारायण मीणा ने पीएनबी बीकानेर मंडल प्रमुख संजीव सिंह के इस कार्य की काफी प्रशंसा की एवं भविष्य में भी ऐसे कार्य करते रहने का आग्रह किया, जिससे जवानों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी बाबूलाल यादव, उप कमांडेंट दीपक कुमार, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, उप निरीक्षक नानूराम, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान भी उपस्थित थे।


