Gold Silver

तारों के शार्ट सर्किट,ट्रेलर में लगी आग,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर।(पी के मालिया)। जिले के स्वरूपदेसर से भोजूसर मार्ग पर शाम को तारों के शार्ट सर्किट से आज सरकनों से भरी हुआ टेलर की ट्रॉली में आग लग गई। सरकने स्वरूपदेसर में सब्जी के कास्तकारों के लिए यूपी के कास्तकारों की झोंपडिय़ां बनाने के लिए लाए गए थे।हादसे में ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रक का आगे का हिस्सा निकाल कर दूर लेकर खड़ा कर दिया ओर किसी प्रकार की जन हानि होने से बचाया।लेकिन ट्रोले की डीजल की टंकी फुट गयी और ओर टायर जलकर राख हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।ट्रक मांगीलाल बिश्नोई का था जो खिंदासर का निवासी है।इसकी सूचना के बाद नाल थाने के एएसआई गोपीपीचंद मय टीम मौके पर पहुंच की। इस अवसर भोलासर सरपंच चतरसिंह ने भी पहुंच सहयोग किया।

https://youtu.be/-jrMOr8gh2s

Join Whatsapp 26