Gold Silver

नाबालिग को घर से उठाकर चार जनों ने किया गैंगरेप

नागौर। नागौर जिले के मेड़ता सिटी में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसमें नाबालिग ने 4 लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया। पीडि़ता के पिता द्वारा मेड़ता सिटी थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीडि़ता के पिता ने पुलिस को बताया, एक दिन पहले देर रात मैं और मेरा परिवार सो रहा था। इस दौरान आरोपी तेजाराम ने मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर घर के बाहर बुलाया। इसके बाद उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गया। परिवार देर रात उठा तो बेटी को घर से गायब देख ढूंढना शुरू किया। रात करीब 3.30 बजे बेटी घर पहुंची। उसने सामूहिक दुष्कर्म होने की बात बताई।
नाबालिग ने बताया कि आरोपी तेजाराम उसे सुनसान गली में ले गया था। जहां पहले से कुलदेव, जीतू और एक अन्य व्यक्ति मौजूद था। उसने चेहरा छुपा रखा था। तीनों ने जबरदस्ती मेरे साथ गलत काम किया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान नाबालिग का फोन भी तेजाराम ने रख लिया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp 26