Gold Silver

रोडवेज में नि:शुल्क यात्रा करें न करें,वेतन से कटेंगे रुपए

जयपुर। राजस्थान के पुलिसकर्मियों को रोडवेज की बसों में सफर करने के लिए अब पैसे भरने पड़ेंगे. अशोक गहलोत सरकार के नए निर्देशों के अनुसार राजस्थान रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा के नाम पर सिपाही से लेकर थानेदार स्तर तक के प्रत्येक पुलिसकर्मी की सैलेरी से हर महीने तय रकम की कटौती होगी। अब भले ही राजस्थान के पुलिसकर्मी बसों में यात्रा करें या ना करें लेकिन पैसा हर महीना जरूर कटेगा. इससे रोडवेज को तो घाटे से उबरने में कुछ मदद मिलेगी लेकिन पुलिसकर्मियों की जरूर जेब ढीली होगी। गौरतलब है कि बस स्टैंड, आगार क ार्यशालाओं में इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थिति वर्तमान में संतोषजनक नहीं है। जिससे रोडवेज की छवि पर खराब असर पड़ रहा है. ऐसे में दिसंबर 2020 से पुलिसकर्मियों के वेतन से मासिक 240 रुपए काटे जाएंगे। जिसके बाद हर महीने 200 रुपए की कटौती होगी. इस कटौती से निगम के खाते में हर माह करीब दो करोड़ से अधिक की राशि जमा होगी। इस कटौती में कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक तक शामिल हैं. यह निर्णय बस में यात्रा नहीं करने वाले पुलिस कर्मचारियों पर भी लागू होगा. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 40 रुपए अतिरिक्त देने होंगे, जो राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के खाते में जमा होंगे।

Join Whatsapp 26