
टोलकर्मियों को जान से मारने की घटना का मुख्य आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के जसरासर थानान्तर्गत अवैध पिस्टर सहित एक जने को हिरासत में लिया गया है। थानाधिकारी उदयपाल ने बताया कि सिनियाला निवासी 23 वर्षीय राजूराम जाट को मुखबीर की सूचना पर काकड़ा से सिनियाला रोड से गिरफ्तार कर उससे पिस्टल बरामद की है। थानाधिकारी ने बताया कि राजूराम साण्डवा क्षेत्र में टोल नाका पर फायरिंग कर टोलकर्मियों को जान से मारने की घटना का मुख्य अभियुक्त है। इस टीम में सउनि रामावतार,हैड कानि सागरमल,कानि सतीश कुमार,कानि कृष्ण कुमार,अभिमन्यु,दिनेश आदि शामिल रहे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



