
गाड़ी देने के बहाने हड़पे रूपये,अब चढ़ा पुलिस के हत्थे





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थानान्तर्गत गाड़ी देने के बहाने रूपये हड़पने वाला शातिर ठग पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने इस मामले में पींसागन जिला अजमेर निवासी संतोष सिंह राजपुरोहित को हिरासत में लिया है। जिसके बाद सीओ सिटी सुभाष शर्मा की अगुवाई में कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां,हरिराम हैड कानि,ताराचंद कानि,आईदान कानि टीम ने अजमेर सहित जयपुर,दिल्ली,यूपी नोएडा की तलाश में छापामारी की और लोकेशन के आधार पर नोएडा से गिरफ्तार किया।
यह है मामला
इस संदर्भ में गांधी नगर पवनपुरी निवासी संदीप सिंह राठौड़ ने कोटगेट थाने में 12 दिसम्बर को परिवाद पेश कर बताया कि संतोष सिंह राजपुरोहित ने 14 मार्च मुबंई में मेरे को स्र्कोपियो 11 डीएसएल दिखाई। जो मुझे पसंद भी आई गई। गाड़ी बुक करवाने के नाम पर संतोष ने मेरे से कुछ रूपये एडवांस मांगे। इसी प्रकार कभी इंसोरेन्स के नाम पर तो कभी डाक्यूमेंट तैयार करवाने के नाम पर कुल बारह लाख रूपये हड़प लिये। जब गाड़ी की डिलवरी की बात की तो न तो गाड़ी दी और न ही रूपये लौटाएं।


