Gold Silver

बीकानेर के सांची बॉर्डर को मिलेगा पर्यटन लूक,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में पर्यटन की संभावनाओं को अब ओर पंख लगने वाले है। बीएसएफ की ओर से बीकानेर-पाक बॉर्डर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिये बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को बीकानेर व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापारियों के साथ एक बैठक कर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान शेखावत ने बताया कि बॉर्डर कितने सुरक्षित है। इसकी भावना को आमजन से रूबरू करवाने के उद्देश्य से बीएसएफ सीमा दर्शन प्रोजेक्ट का शुभांरभ करने जा रही है। जिसके जरिये बीकानेर के सांची बॉर्डर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम किया जाएगा। इस काम में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का सहयोग रहेगा। शेखावत ने बताया कि बीकानेर से 150 किमी की दूरी पर स्थित सांची बॉर्डर को पर्यटन के हिसाब से तैयार किया जाएगा ताकि आमजन बाघा बॉर्डर की तरह भारत-पाक सीमा की गतिविधियों से रूबरू हो सके। यहां मंदिर के अलावा ओर भी ऐतिहासिक महत्व के स्थल है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को आगामी दिनों में यहां का निरीक्षण करवाया जाएगा। जिसके बाद इसके विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के वरिष्ठ सदस्य कन्हैयालाल बोथरा,नरपत सेठिया,अध्यक्ष रघुराज सिंह,दीपक पारीक,सोनूराज आसूदानी,झूमर सोनी आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26