
युवक को पिस्तौल दिखाकर की मारपीट






खुलासा न्यूज बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सदर थाने में दर्ज हुआ है। पुरानी गिन्नाणी निवासी आनंदसिंह ने पुलिस को बताया कि वह 16 दिसंबर की शाम को चार बजे नमकीन फैक्ट्री के बाहर से निकल रहा था। जीएसएस के सामने खड़ी बोलेरो से केसरदेसर कुआं निवासी सुरेंद्र भाटी, नत्थूसरबास के अभिषेक पंवार, अलखसागर कुंआ निवासी नरेंद्र पटवारी व 2-3 अन्य नीचे उतरे। वहां खड़े रघुनाथ माली से आरोपियों का विवाद हो गया। आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर रघुनाथ माली से मारपीट की। बीचबचाव करके उसने रघुनाथ को छुड़वाया। बाद में उसी रात आठ बजे आरोपी उसके घर आए। उसे व पत्नी को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही रघुनाथ माली को छोडऩे की बात कही। बचाव में उतरी उसकी पत्नी से आरोपियों ने छेड़छाड़ भी की। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


