मंडी में फायरिंग,मची अफरा तफरी

मंडी में फायरिंग,मची अफरा तफरी

बीकानेर। शहर में दिनों दिन अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। जिससे शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया। अभी दुष्कर्म पीड़िता का मामला शांत हुआ ही नही की शनिवार दोपहर गंगानगर रोड पर बनी कृषि उपज मंडी में दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना से अफरा तफरी मच गई। वारदात से घबराए व्यापारियों ने दुकाने बन्द कर दी। बताया जा रहा है कि भुट्टो के मोहल्ले के कुछ युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और एक जने पर हमले की नीयत से फायरिंग की। उन युवको ने 6 गोलियास दागी। पर किसी को नही लगी। फायर कर युवक तुरन्त भा गए।

Join Whatsapp 26