
विवाद से विश्वास स्कीम में शामिल करदाता को मिलेगा यह लाभ





खुलासा न्यूज,बीकानेर।आयकर कमिश्नर वी.के.तिवारी जोधपुर एवं अतिरिक्त आयुक्त जे.पी. तलानिया के सान्निध्य में आयकर कार्यालय बीकानेर में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल एवं कर सलाहकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन हुई । मीटिंग को सम्बोधित करते हुए आयकर आयुक्त ने कहा विभाग का उद्देश्य आप लोगो के साथ संवाद कर आपसी विश्वास के साथ सरकार द्वारा जारी स्किमों को करदाताओं तक पहुंचना है । उन्होंने विवाद से विश्वास स्कीम के बारे में विस्तृत से बताया। उन्होंने कहा ऐसी स्कीम उन सभी करदाताओं के लिए लाभदायी है,जिनकी अपील आयकर विभाग,हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में चल रही है इस स्कीम का फायदा ले सकते है। यदि कोई करदाता इस स्कीम में शामिल होता है,तो विभाग द्वारा निकाली गई ब्याज व पेनल्टी पर शत प्रतिशत माफी दी जायेगी। साथ ही कमिश्नर द्वारा सभी उद्यमी व व्यापारी से स्कीम का अधिकाधिक प्रचार करने का आव्हान किया गया। इस मीटिंग में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अद्यक्ष डी.पी.पचीसिया,व्यापार उद्योग मण्डल सरंक्षक परिषद के अध्यक्ष अन्तवीर जैन, वीरेंद्र किराड़ू,नरेश मित्तल,रवि पुरोहित,दिलीप रंगा,किशन मूंधड़ा,कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष जे.ड़ी.चुरा, सचिव गणेश शर्मा, एडवोकेट सुरेश ओझा, एडवोकेट दीपक व्यास, सी ए माणक कोचर,बी. जी. देया, एडवोकेट मोहनलाल आचार्य,सी ए चाणक्य चुरा व अन्य उद्यमी व व्यापारियों ने भाग लिया। मीटिंग में कर सलाहकारों व व्यापारियों ने 31 दिसम्बर स्किम की तारीख को कोरोनो के कारण आगे बढ़ाने की मांग की ।


