Gold Silver

रेलवे ने इन 4 महत्वपूर्ण रेल सेवाओं का बदला समय, यहां देखें नया शेड्यूल

जयपुर। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपनी 4 महत्वपूर्ण रेल सेवाओं के समय में परिवर्तन किया है. ये सभी पैसैंजर रेलगाडिय़ा मैसूर, जोधपुर, बेंगलुरु और अजमेर मार्ग पर संचालित हो रही हैं। एनडब्लूआर ने इन 4 महत्वपूर्ण और लंबे रूट की रेल गाडिय़ों का मार्ग नहीं बदला है. कोहरे और सर्दी के मौसम के कारण समय में बदलाव किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए इसकी जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है.
इन गाडिय़ों का यह रहेगा समय
1. गाड़ी संख्या 06508 बेंगलूरु-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा 21 दिसंबर से बैंगलूरु से रात 10.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर में 2.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06507 जोधपुर-बैंगलूरु स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा 24 दिसंबर से जोधपुर से शाम को 5.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात को 11.10 बजे बैंगलूरु पहुंचेगी.
2. गाड़ी संख्या 06534 बैंगलूरु -जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 20 दिसंबर को बैंगलूरु से शाम 5 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर में 2.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06533 जोधपुर-बैंगलूरु स्पेशल एक्सप्रेस 23 दिसंबर से जोधपुर से शाम को 5.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात को 3 बजे बैंगलूरु पहुंचेगी.

3. गाड़ी संख्या 06205 बैंगलूरु-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 25 दिसंबर से बैंगलूरु से शाम को 5 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात को 3.10 बजे अजमेर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 06206 अजमेर-बैंगलूरु स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा 21 दिसंबर से अजमेर से सुबह 6 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात को 3 बजे बैंगलूरु पहुंचेगी.
4. गाड़ी संख्या 06210 मैसूर-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा 22 दिसंबर से मैसूर से शाम को 7 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर में 15.10 बजे अजमेर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 06209 अजमेर-मैसूर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 20 दिसंबर को अजमेर से सुबह को 6 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात को 2.15 बजे मैसूर पहुंचेगी.

Join Whatsapp 26