
गुठली-007 गैंग से जुड़ा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,हथियारों की खैप बरामद





खुलासा न्यूज,बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो व अवैध हथियारों पर शिकंजा कसते हुए जिले के अलग अलग थानों में पुलिस टीम ने कार्यवाहियां कर दो जनों को हिरासत में लिया है। पकड़े गये दोनों अपराधियों से पुलिस ने चार अवैध पिस्टल,एक रिवाल्वर और 105 कारतूस बरामद किये है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि रंगदारी के लिए बीते दिनों नोखा में फायंरिग करने के मामले में हिस्ट्रीशीटर अशोक थालोड़ को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान अपराधी ने अपने एक अन्य साथी के बारे में बताया। जिस पर एसपी के निर्देश पर बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने टीम का गठन कर जामसर बस स्टेण्ड के पास से रामकिशन पुत्र भंवरलाल जाट उम्र 24 निवासी मालासर को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी रामकिशन से 3 अवैध पिस्टल,1 रिवाल्वर व 105 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया हैं।
एसपी ने बताया कि इसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि रामकिशन रंगदारी और वसूली जैसे कई मामलों में पहले से ही आरोपी हैं। आरोपी युवक रामकिशन 007 गैंग से जुड़ा बताया जा रहा हैं। पुलिस आरोपी से लगातार अपराधियों और अवैध हथियारों के साथ-साथ इनकी योजना के बारे में भी पूछताछ कर रही हैं।
एसपी ने बताया कि गंगाशहर पुलिस ने थानाधिकारी महेन्द्र दत्त की अगुवाई में करीब 10 माह से फरार चल रहे एक आदतन अपराधी रतन सिंह पुत्र आशुसिंह उम्र 26 निवासी पलाना को गिरफ्तार किया हैं।
जिसके पास से पुलिस को एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गयी हैं। विदित रहे कि आरोपी ने जनवरी माह में भीनासर चैक पोस्ट पर पुलिस की नाकाबंदी में पुलिस गाड़ी को जानलेवा टक्कर मारकर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि इसका सम्बंध गुठली गैंग से है जो कि 16 से 22 वर्ष तक नौजवानों को हथियार देकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर देना चाहते हैं। इस पर लूट,डकैती,हत्या के प्रयास व आम्र्स एक्ट के करीब 10 मुकदमें दर्ज है। एसपी के अनुसार रतन सिंह की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही हैं।


