खाते में रूपये डालने को कहा,निकाल लिये 40 हजार

खाते में रूपये डालने को कहा,निकाल लिये 40 हजार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिस तरह से साइबर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं,उससे बैंक में जमा आपकी गाढ़ी कमाई भी सुरक्षित नहीं है। घर में रखो तो चोरी-डकैती का डर बना रहता है। जान-माल का भी भय रहता है। लोग बैंक अपनी गाढ़ी कमाई सुरक्षित मानकर रखने लगे किंतु अब बैंक में भी यह सुरक्षित नहीं है। आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां बैंक खातों से लोगों की गाढ़ी कमाई के लाखों रुपये पार कर दिये जाते हैं और पीडि़त के सामने पश्चाताप के अलावा कुछ नहीं बचता। ऐसा ही बीकानेर के पीबीएम में काम कर रहे सुरक्षा गार्ड के साथ हुआ। जो 40 हजार रूपये की ठगी का शिकार हो गये। बंगलानगर निवासी मदनलाल स्वामी ने बताया कि 18 दिसम्बर को मेरे पास राकेश स्वामी का फोन (9707987277)आया और मेरे खाते में 20 हजार रूपये डलवाने की बात कहकर अपना बैंलेस चैक करने को कहा। जिसके बाद मेरे मोबाइल नं 9928197347 पर मैसेज आया कि आपके खाते से 45000 रूपये कट गये है। इस संदर्भ में मदनलाल स्वामी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मदद की गुहार लगाई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |