Gold Silver

अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, शव किया परिजनों के सुपर्द

महेश देरासरी
खुलासा न्यूज बीकानेर। महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव अर्जुनसर में 5 दिन पूर्व मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है । बुधवार को शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। महाजन थानधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि गत 12 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि अर्जुनसर कस्बे के गुरुद्वारे के पास एक अज्ञात शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी रूम में रखवाया गया। हेड कॉन्स्टेबल मदनलाल जांगू के प्रयासों से 4 दिन की काफी जांच पड़ताल करने के बाद जिसमें पुलिस की सूचना तंत्र, सोशल मीडिया, अखबार के माध्यम से राजस्थान के सभी जिलों में ईमेल से तथा पंजाब पुलिस व हरियाणा पुलिस से संपर्क कर अज्ञात व्यक्ति के बारे में पूर्ण जानकारी करने में सफलता मिल पाई। जानकारी मिलने के बाद घर वालों का पता किया । सूचना पर अज्ञात मृतक ले परिजन बुधवार को महाजन पहुंच गए। मृतक की पहचान नाम बूटा सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह जाति रामदासिया सिख उम्र 32 साल निवासी जगमालवाली सिरसा हाल मलोट पंजाब का के रूप में हुई। जिसमें मृतक के बड़े भाई तरसेम सिंह को मर्ग की कार्रवाई करने के बाद शव को सुपुर्द किया गया ।

Join Whatsapp 26