Gold Silver

विभिन्न मांगों को लेकर मोट्यार परिषद ने मंत्री भाटी को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर। आज सर्किट हाउस में राजस्थान मोट्यार परिषद के प्रतिनिधियों ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। मोट्यार परिषर की मांग है कि राजस्थानी भाषा को दुसरी राजभाषा बने, कॉलेज व्याख्याता भर्ती 2020 में राजस्थानी साहित्य विषय के पद विज्ञप्ति में शामिल हो, राजस्थानी साहित्य के नये पद सृजित सहित विभिन्न मांगो को लेकर मुलाकात की। इस पर मंत्री भाटी ने आश्वासन दिया कि इस भर्ती में राजस्थानी भाषा के पद शामिल करने की कोशिश करेंगे अन्यथा आगामी भर्ती में राजस्थानी के पदों पर भर्ती की जाएगी। भाटी ने कहा कि जल्द ही कॉलेज व्याख्याता के भर्ती होनी है। जिसमें राजस्थानी साहित्य के भी पद होंगे।
प्रतिनिधि मंडल ने भाटी को अवगत करवाया कि महारानी सुदर्शना महाविद्यालय, बीकानेर के प्रांगण में मंच से घोषणा कि थीं कि आगामी सत्र में महारानी सुदर्शना महाविद्यालय में राजस्थानी साहित्य विषय शुरू किया जाएगा। लेकिन आज तक ना विभाग बना ना ही राजस्थानी साहित्य विषय के लिए फॉर्म भरवाये गये। इस पर मंत्री भाटी ने बताया कि जल्द बात करके राजस्थानी साहित्य विषय शुरू करवाया जाएगा। इस दौरान बीकानेर संभाग महामंत्री सरजीत सिंह, बीकानेर परिषद उपाध्यक्ष मुकेश रामावत, महासचिव प्रशान्त जैन, सलाहकार भरतदान चारण, कोषाध्यक्ष राजेश चौधरी, शंकर दान चारण, रामसिंह, पंकज सहित मोट्यार परिषद के सदस्य मौजूद रहें।

Join Whatsapp 26