Gold Silver

महिलाओं के कमरों में ठहरे थे पुरूष,ये है रैन बसेरों के हालात

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नगर निगम की ओर संचालित स्थाई रैन बसेरे में व्यवस्थाओं को लेकर किये जा रहे दावे खोखले साबित हुए है। न्यायाधीश की ओर से किये गये निरीक्षण के दौरान खासी कमियां पाई जाने पर न्यायाधिपति ने नाराजगी जाहिर की है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल ने बुधवार को बीछवाल फ ायर स्टेशन व प्राईवेट बस स्टेण्ड पर संचालिक रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीछवाल फ ायर स्टेशन स्थित रैन बसेरे में पानी के वाटर कूलर पर चारों और मक्खियंा भिनभिनाती नजर आई। यहां काफ ी गंदगी फैली हुई थी। न्यायाधीश ने निरीक्षण के दौरान सफ ाई रखने के निर्देश दिये। इसी दौरान प्राईवेट बस स्टेण्ड स्थित रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान महिलाओं के कमरे में पुरूष ठहरे हुए पाये गये जबकि पुरूषों के कमरों में बिस्तर खाली पड़े हुए थे।

Join Whatsapp 26