
देखते ही देखते इन्द्रा कॉलोनी का इलाका हो गया जलमग्न






खुलासा न्यूज,बीकानेर। सरकारी काम कर रहे ठेकेदार किसी काम को लेकर कितने गंभीर होते है और कार्य को लेकर उनकी लापरवाही के कारण अनेक बार क्षेत्रवासी कितने परेशान होते है। इसकी बानगी बुधवार सुबह इंद्रा कॉलोनी एफ.सी.आई गोदाम के पास देखने को मिला। जब ठेकेदार की लापरवाही के कारण क्षेत्र में आधा किलोमीटर तक पानी का तालाब बन गया। गनीमत रही के वार्ड के सजग नागरिक महेन्द्र सिंह राजावत ने तत्परता दिखाते हुए हजारों लीटर पानी का व्यर्थ बहने से बचाया। राजावत ने तुरंत क्षेत्र की पानी की मुख्य टंकी कार्यालय पहुंचे और सप्लाई बंद करवाई। राजावत ने बताया कि मंगलवार देर शाम को क्षेत्र में पानी लाईन डालने का काम चल रहा था। इस दौरान जेसीबी से खुदाई हुई। जिसमें मुख्य पानी लाईन टूट गई। जिस ओर ठेकेदार के कार्मिकों ने ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण सुबह जब क्षेत्र में पानी सप्लाई की गई तो देखते ही देखते क्षेत्र जलमग्न हो गया। मामला ध्यान में आने पर राजावत ने तुरंत क्षेत्रिय पार्षद को इसकी सूचना दी और स्वयं जलदाय विभाग के मुख्य टंकी के कार्यालय पहुंचकर पानी सप्लाई बंद करवाई। तब तक आधे से ज्यादा क्षेत्र जलमग्न हो चुका था।


