
250 रुपए नहीं दिए तो डंडे से पीट-पीटकर छोटे भाई को मार डाला






श्रीगंगानगर। जिले के रावलामंडी में नशे के लिए एक युवक ने अपने सगे भाई को पीट-पीटकर मार डाला। दोनों भाई के बीच सिर्फ 250 रुपए को लेकर विवाद हुआ था। बड़े भाई ने शराब के लिए छोटे से 250 रुपए मांगे थे, नहीं देने पर गुस्से में आकर डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के दौरान दोनों भाई नशे में धुत थे। भाई की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। हालांकि, पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, वारदात मंगलवार देर रात को रावलामंडी के 7 केएनडी गांव में हुई। यहां सोहन के घर पर बैठकर दोनों भाई सोहन सिंह (40) और अमर सिंह (42) शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट होने लगी। इस दौरान अमर सिंह ने सोहन को डंडे से मारना शुरू कर दिया। डंडे का एक वार सोहन के सिर पर लगा और उसकी मौके पर मौत हो गई। वारदात का पता चलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया।
नशे के आदी थे दोनों भाई
गांववालों ने बताया कि दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं। दोनों खेती-बाड़ी का काम करते हैं। दोनों में अक्सर झगड़ा हुआ करता था। दोनों नशे के लती थे। इसकी वजह से मृतक सोहन की पत्नी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ पति से अलग जैसलमेर में रहती है। मृतक गांव में अकेला ही रहता था।
शराब के लिए 250 रुपए मांगे थे
वारदात का पता चलने के थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने आरोपी भाई अमर सिंह को पकड़ लिया। पूछताछ में अमर सिंह ने बताया कि उसने शराब के लिए 250 रुपए सोहन से मांगे थे। लेकिन उसने देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में उसने उसके सिर में डंडा मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


