दूसरी शादी की नहीं दी पार्टी तो दोस्तों ने चाकू से गोदकर कर दिया मर्डर

दूसरी शादी की नहीं दी पार्टी तो दोस्तों ने चाकू से गोदकर कर दिया मर्डर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक कत्ल की वारदात सामने आई है. जहां पर एक युवक को इसलिए चाकू से गोद कर मार डाला गया क्योंकि उसने अपनी दूसरी शादी की पार्टी दोस्तों को नहीं दी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक मौत से चार घंटे पहले ही अपनी दूसरी नवविवाहिता दुल्हन को विदा करा कर लाया था. उसकी पहली शादी सात साल पहले गांव कूड़ा पटियाली जिला कासगंज निवासी नगीना से हुई थी और उसके पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं. इस दर्दनाक घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव पाली पलीमुकीमपुर का रहने वाले वाला बबलू सूर्यवंशी पशु व्यापारी था.

बताया जा रहा है कि पिछले दो साल से उसकी पहली पत्नी नगीना काफी बीमार चल रही थी. जिस पर नगीना ने अपनी छोटी बहन बबली से शादी करने के लिए अपने पति बबलू को तैयार कर लिया. फिर सोमवार को नगीना ने अपनी बहन बबली के साथ अपने पति की शादी करा दी और शाम चार बजे दुल्हन को विदा कराकर गांव पालीमुकीमपुर आ गए. घर में हंसी खुशी का माहौल था.

दोस्तों ने युवक को मौत के घाट उतारा 

घर के ही निकट रहने वाले चार युवकों ने बबलू को अपने घर बुला लिया और शादी की पार्टी देने के लिए जिद करने लगे. जिस पर बबलू ने शराब आदि पिलाने से साफ मना कर दिया. इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और चारों युवक ने बबलू के सीने पर चाकू से वार कर दिये. किसी तरह से घायल बबलू वहां से बचकर निकला और उसने फोन कर अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. उसे तुरंत ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने थोड़ी देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि पलीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के साथ मारपीट की गई है और उस पर चाकू से हमला किया गया. घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |