
बीकानेर में कोरोना के लगा ब्रेक,आज आएं 18 संक्रमित इन इलाकों के






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में लगभग कोरोना काबू में आता नजर आने लगा है। क्योंकि पिछले कई दिनों से नाम मात्र के ही कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी लिस्ट में 1172 सैम्पल में से महज 18 पॉजिटिव ही रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार पारीक चौक,आर्मी केन्ट,राधा सत्संग के पास,पटेल नगर,पवनपुरी,बागीनाड़ा,डूप्लेक्स कॉलोनी,श्रीडूंगरगढ़,कंवलीसर,नाल,अपनाघर से आठ नये मामले सामने आएं है। आज अब तक बीकानेर में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 28864तक पहुंच गया है।


