Gold Silver

आईपीओ की शृंखला में नई पेशकश, देखें पीयूष शंगारी के साथ

खुलासा न्यूज बीकानेर। इस बार आईपीओ की इस शृंखला में पी एस इंवेस्टमेंट्स की रिकमेंडेशन में मिसेज बेक्टर्स को खासतौर पर अपने निवेशकों के लिए रखा है। प्रीमियम बिस्किट सेगमेंट में हिंदुस्तान की जानी मानी कंपनी के रूप में एफएमसीजी इंडस्ट्री में इस कंपनी का नाम लिया जाता है । निवेशकों की पहचान के लिए क्रीमीका नाम से इस कंपनी का ब्रांड बाजार में अपनी अनूठी पहचान कायम किए हुए है। महाराष्ट्र, यूपी, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटका जैसे 5 से अधिक राज्यों में अपनी स्टेट ऑफ द आर्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चलाने वाली कंपनी 60 से अधिक देशों में अपने बेहतरीन उत्पादों का एक्सपोर्ट करती है और रिटेल चेन के मामले तथा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के मामले में यह भारत की सबसे अग्रणी कंपनी बनकर उभरी है।

 

हमारी तरफ से लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म होराइजन दोनों मापदंडों पर इस आईपीओ को रिकमंड किया जा रहा है। 15 से 17 दिसंबर तक यह ढ्ढक्कह्र निवेशकों के लिए खुला रहेगा।
तो इन 3 दिनों में इस बेहतरीन आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए अगर आपके पास में किसी भी तरह का डीमेट अकाउंट नहीं है तो आप हमें दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और अपना फ्री डीमेट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
99839 33291 पर हमसे संपर्क करें।
शेयर बाजार से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प जानकारियों के लिए जुड़े रहिए हमारे पोर्टल से। पूरी जानकारी के लिए देखें श्री पीयूष शंगारी का यह नया विडियो ।

Join Whatsapp 26