Gold Silver

हाईटेंशन लाईन की चपेट में आया ट्रक, मजदूर की दर्दनाक मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। बिजली आपूर्ति की हाईटेंसन लाइन की चपेट में आने से बीकानेर के गजनेर में एक मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा बीती देररात को हुआ। जहां मजदूर एक बजरी के ट्रक को खाली कर रहा था कि ट्रक का पिछला हिस्सा इतना ऊंचा हो गया कि तार से जा टकराया। करंट लगने से मौके पर ही 25 साल के शंकरलाल मोड की मौत हो गई। थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि सड़क के पास ही बजरी खाली करने के लिए ट्रक के पीछे का हिस्सा ऊपर उठाया गया था, जो बिजली के तारों को छू गया। तेज करंट दौड़ रहा था जिससे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। आगे का हिस्सा तो फिर बच गया, लेकिन पिछला हिस्सा व सभी टायर जलकर राख हो गए। शंकरलाल पीछे था और बजरी खाली कर रहा था। वहीं चालक इस घटना में बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। जो कुछ ही देर में पहुंच गई लेकिन तार और ट्रक चिपके होने के कारण पानी नहीं डाला जा सका। करीब एक घंटे तक फायर ब्रिगेड वहां खड़ी रही। जब बिजली आपूर्ति बंद की गई तब जाकर पानी डाला जा सका। हालांकि इसके बाद सिर्फ आग बुझाने का ही काम हो सका, न तो शंकरलाल को बचाया जा सका और न ही ट्रक का नुकसान कम हो सका।

Join Whatsapp 26