
तबादलों का दौर शुरू, डॉ. भाटी को बनाया बीकानेर अति. निदेशक






बीकानेर। प्रदेश में पंचायत चुनावों के समाप्त होने के साथ ही तबादलों का दौर शुरू हो गया हैं। पशुपालन विभाग में 4 अफसरों के तबादले किए गए हैं। जिनमें डॉ. आशुराम भाटी को बीकानेर अतिरिक्त निदेशक बनाया गया हैं वहीं डॉ. सुनील कुमार माटा को संयुक्त निदेशक धौलपुर बनाया गया हैं। इनके अलावा डॉ जितेन्द्र कुमार राजोरियो को उपनिदेशक पॉलीक्लिकिन जयपुर व डॉ नवीन परिहार को उपनिदेशक पॉलीक्लिनिक अजमेर लगाया गया हैं। इस सम्बंध में पशुपालन विभाग के उप सचिव अशोक कुमार ने आदेश जारी किए हैं।


