
बीकानेर : फेसबुक पर महिला बनकर की दोस्ती, फिर इस तरह फंसाया जाल में, पुलिस ने की कार्यवाही






-सदर पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। फेसबुक पर महिला बनकर दोस्ती कर मैसेज के आधार पर मुस्तगीस को डरा-धमकाकर रूपए हड़प लेने के मामले में सदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी महावीरप्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार पुत्र मोहनलाल गोस्वामी द्वारा दर्ज कराए गए मामले में आरोपी मानसिंह सेंगर पुत्र स्व. डिप्टीसिंह सेंगर निवासी सब्जी मंडी के सामने को गिरफ्तार किया।


