
बीकानेर : सरे-राह भाभी ने की देवर के साथ मारपीट, भाई ने गाड़ी चढ़ाकर किया मारने का प्रयास, केस दर्ज






खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । भूमि विवाद के कारण घर-घर में हो रहे झगड़े जब घर से बाहर निकल कर गलियों में पहुंचते है तो उनकी मंजील कोर्ट कचहरी और अस्पताल बन जाते है। ऐसा ही देखने को मिला क्षेत्र के गांव बिग्गा में, जहां दो भाईयों के घरों के बीच में दीवार बनाने को लेकर हुए विवाद में भाईयों ने मिल कर दूसरे भाई के साथ सरे-राह मारपीट की। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव बिग्गा में दासुराम जाट के पुत्र हीरालाल एवं मुन्नीराम के घर के बीच में दीवार बनाने को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें सहमति भी बन गई एवं हीरालाल ने मुन्नीराम को इस बाबत दस हजार रुपए भी दे दिए। लेकिन उनका एक और भाई जेठाराम, हीराराम से रंजीश रखता है एवं उसने सभी को उसके खिलाफ उकसा दिया। आज दोपहर हीराराम बैंक से 70 हजार रुपए लेकर अपने घर की और आ रहा था तभी रास्ते में आरोपी उसके सगे भाई जेठाराम, मुन्नीराम, भतीजे खिंवराज, मनमोहन, व भाभी सीता ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और उसके बच जाने पर घेर कर लाठियों, लात-मुक्कों से मारपीट की। आरोपियों से उससे 70 हजार रुपए भी छीन लिए और अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो आईंदा मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।


