
बीकानेर : 20 वर्षीय युवक लापता, परिजन परेशान, थानेदार से लगाई गुहार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। 20 वर्षीय युवक तीन माह से लापता है। अभी तक पता नहीं चलने से परिजन काफी परेशान है। इस संबंध में आज नयाशहर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवार ढूढऩे की गुहार लगाई है।
परिवादी घनश्याम सिंह पुत्र हनुमानसिंह निवासी रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा महावीर सिंह उम्र 20 वर्ष जो महीराम बिश्नोई के साथ 21 जुलाई को गया था। आज दिनांक तक वापिस घर नहीं लौटा है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर जांच-पड़ताल शुरू की।


