
बीकानेर रेलवे स्टेशन से किया दस्तयाब, बयानों के बाद गुडिय़ा लौटी प्रेमी के साथ






खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। अपने घर से नए कपड़े सिलवाने के लिए बाजार जाने के नाम पर घर से गायब हुई कस्बे के बिग्गाबास वार्ड 17 की निवासी गुडिया नट को दस्तयाब करने में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 40 घंटे की मशक्कत के बाद सफलता प्राप्त की है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गुडिय़ा की मां झिणकारी देवी ने गत 12 दिसम्बर को शाम 4.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुडिय़ा की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी एवं थाने के काबिल ऑफिसर एएसआई ईश्वरसिंह को तलाश में लगाया गया। ईश्वरसिंह ने तकनीकी सहायता से गुडिय़ा को 14 दिसम्बर को सुबह बीकानेर रेलवे स्टेशन रोड से दस्तयाब कर लिया है। गुडिय़ा विवाहित थी एवं उसका करीब छह माह पूर्व ही विवाह विच्छेद हुआ था। गुडिय़ा को दस्तयाब कर उपखण्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर बयान करवाए गए है। बयानों में गुडिया ने अपने प्रेमी के साथ स्वेच्छा से जाने की बात कही एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने भी दोनो को बालिग मानते हुए साथ रहने की स्वतंत्रता दी। इस पर गुडिया अपने प्रेमी के साथ ही लोट गई।


