
राजस्थान निकाय चुनाव परिणाम: कांग्रेस ने लहराया परचम






जयपुरः राजस्थान में 12 जिलों के 50 नगर निकायों में सदस्य पदों के लिए हुए आम चुनाव का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया है. इनमें 43 नगर पालिकाएं और 7 नगर परिषद हैं. रविवार को घोषित हुए परिणामों में कांग्रेस ने परचम लहराया है. वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलियों ने अपना दबदबा रखा है. वहीं भाजपा तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. रविवार को घोषित किए गए परिणामों में सभी निकायों के 1775 वार्डों में से कांग्रेस के 619, निर्दलीय के 597, भाजपा के 547, बसपा के 7, सीपीआई के 2, सीपीएम के 2 और आरएलपी के 1 प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.
11 दिसंबर को हुई थी वोटिंग, 79.90 प्रतिशत रहा था मतदानः
जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को प्रदेश की 50 निकायों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 79.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. रविवार को सभी निकायों के लिए जिला मुख्यालयों पर सुबह से मतगणना शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही.
1775 वार्डों के लिए हुए थे मतदानः
जानकारी के अनुसार 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के कुल 1775 वार्डों के लिए वोट डाले गए थे. इन चुनावों में 7249 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. अब अध्यक्ष पद के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी.
अध्यक्ष पद के लिए मतदान 20 दिसंबर कोः
रविवार को जारी परिणामों के बाद अब अध्यक्ष पदों के लिए 20 दिसंबर का चुनाव होगा. जानकारी के अनुसार अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.


