
बीकानेर : पत्नी को परेशान करने वाला पति गिरफ्तार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दहेज के मामले में महिला पुलिस ने 35 वर्षीय पति को गिरफ्तार किया है। सुमन देवी नायक पत्नी सुरेन्द्र निवासी 3 सीएच पवनपुरी ने दर्ज कराए मामले में आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पति सुरेन्द्र हाल मेड़तासिटी नागौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।


