
दिनदहाड़े घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण किये पार






खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। चोर पुलिस की गश्त को चकमा देकर आये दिन लोगों के घरों में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। नयाशहर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर ने घर में घुसकर घर में रखे कीमती समान चोरी कर ले गये है। इस मामले में एमडीवी में रहने वाली खुशबू व्यास पत्नी संजय व्यास किराये के मकान में डी 634 एमडीवी में रहते है। दोपहर के समय कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया है। पुलिस ने खुशबू की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच महावीर सिंह को दी गई है।


