Gold Silver

हमारा पीया घर नहीं हमें किसी का डर नहीं, सीएमएचओ के औचक निरीक्षण में मिले 13 कर्मचारी अनुपस्थित

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना काल जहां स्वास्थ्य विभाग ने इस महामारी को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है तो वहीं ग्रामीणा क्षेत्र में हालात बेदरत है। जहां बीएसएमओ साहब स्वयं ही गायब मिले। गुरुवार सुबह सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने नोखा ब्लॉक में औचक निरीक्षण करने पहुंचे वहां के हालात देखकर मीणा दंग रह गये। जहां चिकित्सक व अन्य कर्मचारी समय पर पहुंच ही नहीं रहे है, यहां तक कि बिना जानकारी दिये छुट्टी पर रह रहे हैं। ऐसा ही नजारा आज सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा के नोखा ब्लॉक में औचक निरीक्षण के दौरान सामने आया। डॉ. मीणा ने बताया कि नोखा सीएचसी में चार डॉक्टर जो कि बना कोई जानकारी दिये छुट्टी पर चले गये। जिनको कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इसी तरह नोखा बीएसएसओ डॉ. श्याम बजाज सहित उनकी टीम के 9 कर्मचारी अनुपस्थित मिले है। इन सभी को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है। डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि बीएसएमओ ऑफिस में 11 बजे तक मात्र एक कर्मचारी पहुंचा था। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नहीं होगी। मीणा ने कुल 13 जनों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

Join Whatsapp 26