
नोखा प्रधान के लिए इन्होने दिखाई दावेदारी, मुकाबला हुआ रोचक






खुलासा न्यूज बीकानेर। नोखा पंचायत समिति से प्रधानी का मुकाबला जोरदार हो गया है नोखा पंचायत समिति में जहां कुल 17 वार्डों में बीजेपी व कांग्रेस 8-8 वार्डों के साथ बराबरी पर है तो एक वार्ड पर आरएलपी प्रत्याशी जीतकर आया हुआ है। ऐसे में यहां प्रधानी पूरी तरह से आरएलपी प्रत्याशी के हाथ में है। जानकारी के अनुसार प्रधानी के लिए यहां से तीनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने पर्चे भर दिए है। जिसमें कांग्रेस ने आरएलपी पार्टी से जीतकर आई लिछमा देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस से जीतकर आई धापू कंवर को निर्दलीय प्रत्याशी बनाया है। इस तरह यहां कांग्रेस ने खेल खेला है। भाजपा से वार्ड 9 से निर्वाचित रामप्यारी देवी को प्रत्याशी बनाया है।


