Gold Silver

श्रीडूंगरगढ़ में प्रधान का चुनाव हुए रोचक

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में प्रधान चुनाव रोचक हो गया है। यह प्रधान के लिए 3 नामांकन दाखिल हुए है। कांग्रेस प्रत्याशि के नामांकन के बाद अब पँचायत समिति में भाजपा और माकपा प्रत्याशी भी पहुंच चुके हैं। ऐसे में भाजपा-माकपा-निर्दलीय गठजोड़ के दावे अभी तक खरे नही उतरे है। भाजपा ने वार्ड 19 से पँचायत समिति सदस्य बनी बाधुदेवी कुलडिया को प्रधान का दावेदार बनाया है। वही सीपीएम विधायक गिरधारी महिया निर्दलीय प्रत्याशी सरोज देवी बाना के साथ पँचायत समिति पहुंचे हैं। ओर निर्दलीय के रूप में सरोज देवी बाना का नामांकन दाखिल करवाया है। इसके बाद माहौल जबरदस्त बन गया है और हर ओर चर्चाएं पुन: गर्म हो गयी है।

Join Whatsapp 26