Gold Silver

बीकानेर जिला प्रमुख चुनाव : डूडी बनाम मेघवाल, रोचक हुआ मुकाबला, कौन होगा किंग मेकर, जानिए विशेष रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़, बीकानेर  । जिला प्रमुख जिला परिषद बीकानेर और प्रधान पंचायत समिति बीकानेर के चुनाव 10 दिसंबर गुरुवार को तथा उप जिला प्रमुख एवं उप प्रधान के चुनाव 11 दिसंबर शुक्रवार को होंगे। इस बार भी कांग्रेस का जिला प्रमुख बनना तय हो गया है। जिला परिषद में अब तक भाजपा का एक बार भी जिला प्रमुख नहीं बन पाया है। अब जिला प्रमुख चुनाव को लेकर हलचल मची हुई है। स्थिति यह कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी व विधायक गोविन्दराम मेघवाल दोनों अपने उम्मीद्वार को जिला प्रमुख की कुर्सी पर बैठाने के लिए कोशिश कर रहे है। देखने वाली बात यह होगी कि आखिर किंग मेकर कौन होगा ?
जिला प्रमुख उम्मीद्वार को लेकर विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की जिला प्रमुख उम्मीद्वार सरिता मेघवाल होगी। उन्होंने कहा कि जीत का श्रेय जनता और सीएम अशोक गहलो के कार्यों को है। मेघवाल ने बताया की कांग्रेस जिला प्रमुख का सिम्बल जिसे दे उसके साथ है। रामेश्वर डूडी को लेकर मेघवाल ने कहा कि उनसे कोई अनबन नहीं है, पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी के साथ ही रहना चाहिए। वहीं खुलासा न्यूज़ के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी अपने उम्मीद्वार को जिला प्रमुख की कुर्सी पर बैठाना चाहते है, इसीलिए बाड़ाबंदी कर रखी है।

Join Whatsapp 26