
खाजूवाला में प्रधान की चांबी व्यापारी के हाथ,होगा बड़ा उलटफेर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले की खाजूवाला पंचायत समिति में मतदाताओं ने किसी भी पार्टी को स्पष्ट सीटें ने देकर ऊहापोह की स्थिति पैदा कर दी है। जिले की नौ पंचायतों खाजूवाला ही एक ऐसी पंचायत है,जहां बड़ी संख्या में निर्दलीय जीतकर आएं है। मजे की बात तो यह है कि इस पंचायत में प्रधान की चांबी एक व्यापारी के हाथ है,जो अपने निर्दलीय वार्ड सदस्य को प्रधान बनाने की जुगत में लगा हुआ है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार खाजूवाला के सामान्य प्रधान पद की सीट के लिये जहां वार्ड नं 8 से विजयी मुकेश प्रबल दावेदारी जता रहे है। जिनको प्रधान बनाने के लिये उनके व्यापारी भाई जी तोड़ कोशिश कर रहे है। चर्चाएं तो ऐसी भी है कि बाकी चार निर्दलीय की जीत में भी इस व्यापारी की अहम भूमिका है। राजनीतिक जानकार तो यह भी कह रहे है कि अपने भाई को प्रधान बनाने के लिये यह कांग्रेस व भाजपा किसी का सहारा ले सकता है। उधर कांग्रेस यहां इतनी सक्रिय नजर नहीं आ रही है। वहीं भाजपा इस प्रयास में लगी हुई है कि जोड़तोड़ कर किसी तरह अपना बोर्ड बना लें। लेकिन उसके बोर्ड बनाने की राह में निर्दलीय सबसे बड़ी बाधा है। ऐसे में या तो भाजपा निर्दलीय मुकेश के सहयोग से समर्थित बोर्ड बनाने में कामयाब हो जाएगी और उम्मीदरवार उतारकर चुनावी समर को कूदी तो बड़े उलटफेर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।


