
पुत्र की बारात निकासी से पहले किया रक्तदान






खुलासा न्यूज,बीकानेर। रक्तदान महादान की मुहिम में पिछले 2 वर्षों से लगातार कार्यरत बीकानेर ब्लड सेवा समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने आज अपने सुपुत्र इजि. निखिल की शादी के दिन अपने रक्तदान करने का फैसला लिया। आपने सच्चे रक्तमित्र के धर्म को निभाते हुए आज घर में मांगलिक कार्यकर्मों में व्यस्तता होने के बावजूद अपने रक्तदान के धर्म को सर्वोपरि समझा। इस पावन मौके पर राजकीय रक्तकोष पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर के विभागाध्यक्ष डॉ देवराज जी आर्य ने आपको प्रशंसा पत्र से सम्मानित कर, आपकी पीठ थपथपाकर इस अद्धभुत अविस्मरणीय रक्तदान की बधाई दी। इस दौरान समिति के रक्तप्रभारी विक्रम अरोड़ा के साथ रक्तमित्र तरुण सिंह शेखावत, नरेश सारस्वत, चंचल शर्मा, विक्रम सिंह भाटी, नवीन बिश्नोई , रविशंकर ओझा, हरिसिंह दहिया, रमेश सिंह दहिया और वैभव पणिया मौजूद रहें। समिति के सह संचालक इन्द्र कुमार चाण्डक, इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह शेखावत और राम पारीक ने ब्लड बैंक प्रशासन का आभार जताया।


