
शर्मनाक: मकान मालिक ने 4 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार






सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के शहरी इलाके में चार साल की मासूम के साथ 58 वर्षीय मकान मालिक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। खुद बच्ची ने रोते हुए अपनी मां को आप बीती बताई। मासूम ने रोते हुए मां को बताया कि बूढ़े अंकल गंदे हैं। मुझे बहुत दर्द हो रहा है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस बच्ची को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। कमरे से डरी सहमी निकली मासूम चार साल की बच्ची की मां ने रिपोर्ट में बताया कि वह डेढ़ साल से दो बच्चों के साथ मकान में रह रही है। शाम को चार साल की बच्ची के साथ मकान मालिक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। रिपोर्ट में बताया कि शाम को पड़ोस में शादी समारोह में पूरा परिवार गया था। वह शाम को बाथरूम जा रही थी तो बच्ची मकान मालिक के कमरे से अकेली निकल रही थी। वह काफी डरी और सहमी हुई थी। इसके बाद मकान मालिक भी कमरे से निकल कर बाहर आया। तब उसने बच्ची को पकड़ कर पूछा कि क्या हुआ। डरी हुई क्यों है। वहां पर कोई अन्य बच्चा भी नहीं था। मकान मालिक के परिजन भी पड़ोस की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। इसके बाद वह बच्ची को अपने साथ कमरे में लेकर चली गई। कमरे में उसने बच्ची से फिर पूछताछ की। तब बच्ची ने बताया कि अंकल गंदे हैं। उन्होंने मेरे साथ गंदा काम किया। मुझे बहुत दर्द हो रहा है। उसने बताया कि अंकल ने किसी को बात बताने के लिए भी मना किया है। मासूम की बात सुनने के बाद बच्ची की मां ने पुलिस के पास पहुंच कर जानकारी दी। चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया है।
तीन बच्चों का पिता है मकान मालिक पुलिस घटना के बाद आरोपी मकान मालिक को भी पूछताछ के लिए थाने लेकर आई। मकान मालिक तीन बच्चों का पिता है। वह पहले मिस्त्री का काम करता था। वहीं बच्ची का पिता भी मजदूरी करता है। उसके एक बेटा व एक बेटी है। वह डेढ़ महीने पहले से ही मकान में रहने लगा था। पुलिस बच्ची और मकान मालिक से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।


