बीकानेर का महाजन पुलिस थाना प्रदेश में अव्वल

बीकानेर का महाजन पुलिस थाना प्रदेश में अव्वल

खुलासा न्यूज बीकानेर। गृह मंत्रालय द्वारा करवाये गए सर्वे में बीकानेर जिले का महाजन पुलिस थाना प्रदेश में टॉप आया है। हालांकि केन्द्र की टॉप लिस्ट में राजस्थान का इस बार नंबर नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय थर्ड पार्टी द्वारा पूरे भारत वर्ष के पुलिस थानों में सतर्कता और जवाबदेह, विश्वसनीय और उत्तरदायी प्रशिक्षित और तकनीकी, गतिशीलता के साथ आधुनिक, संवेदनशील और सख्त, स्मार्ट पुलिसिंग तथा पुलिस थाने की साफ-सफाई तथा कानून व्यवस्था को लेकर हर साल सर्वे करवाता है। इस सर्वे में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले पुलिस थानों को सम्मानित भी किया जाता है। इस सर्वे में बीकानेर जिले का महाजन पुलिस थाना प्रदेश में अव्वल रहा है जो कि जिला पुलिस प्रशासन के लिए खुशखबरी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |