
बीकानेर कांग्रेस में गोविन्द गोविन्द! केन्द्रीय मंत्री मेघवाल के पुत्र को 2500 मतों से हराया






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेशभर में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीकानेर में विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने वाकई में कमाल ही कर दिया। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर मेघवाल को करीब 2500 वोटों से हराया। ऐसे में विधायक गोविन्द जिले में बड़े दलित नेता के तौर पर उभरे है। पत्नी आशा देवी ने केन्द्रीय मंत्री के पुत्र को भारी मतोंसे हराया है। वहीं बेटी सरिता मेघवाल को भी जिला रिषद सदस्य बनवाया है। बेटे गौरव को भी पंचायत समिति का चुनाव जिताया है। बतादें कि सरिता मेघवाल खाजूवाला की प्रधान रह चुकी है। अब जिला प्रमुख की दावेदार मानी जा रही है। सरिता पढ़ी लिखी और बोल्ड दलि नेत्री के तौर पर पहचान बना रखी है।


