
बीकानेर में पंचायत चुनाव की तस्वीर हुई साफ, इन तहसीलों में कांग्रेस का प्रधान तय






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेशभर में पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। बीकानेर में भी पंचायत चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। कांग्रेस ने भाजपा को पीछे धकेलते हुए जिले के पूगल, कोलायत, बज्जू खालसा में अपना बोर्ड बनाने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बज्जू में कांग्रेस को 15 सीटों में से 11, कोलायत में 21 में से 13 तथा पूगल खालसा में 15 में से 11 सीट पर जीत दर्ज की है। बता दें कि जिले में 9 पंचायत समितियों के 165 सदस्यों और 39 सदस्यों के चुनाव हुए थे।


