
पके दांतों को खराब कर सकती हैं ये 6 चीजें, बना लें दूरी
















चमकते दांत हर किसी की ख्वाहिश होते हैं. कभी-कभी हम कुछ ऐसा खा लेते हैं जिसकी वजह से हमारे दांतों पर दाग पड़ जाते हैं (Teeth Staining Foods) और दांत खराब दिखने लगते हैं. आइए जानते हैं खाने-पीने की कौन सी चीजें हमारे दांतों की खूबसूरती बिगाड़ने का काम करती हैं और कहीं जाने से पहले इन्हें खाने से बचना चाहिए.
सॉस- सॉस खाने में तो बहुत स्वादिष्ट लगते हैं लेकिन गहरे रंग वाले सॉस जैसे सोया सॉस और टोमैटो सॉस दांतों को खराब कर सकते हैं. दांतों को बचाने के लिए अच्छा होगा कि आप हल्के रंग वाले और क्रीमी सॉस खाएं. खाने के तुरंत बाद ब्रश और कुल्ला करें.
कार्बोनेटेड ड्रिंक्स- सोडा, कोला और अन्य सॉफ्ट ड्रिंक्स दांतों के लिए नुकसानदायक हैं. इन कार्बोनेटेड ड्रिंक्स में मिले केमिकल दांतों के इनेमल को खराब कर देते हैं और दांत पीले और कमजोर पड़ने लगते हैं.
खाने के बाद ब्रश करें- दाग वाले फूड आइटम्स या ड्रिंक्स पीने के बाद कुल्ला कर लें. इससे दांतों पर दाग नहीं पड़ेंगे. अगर आपने कुछ एसिड वाली चीज खाई हैं जिससे दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंच सकता है तो खाने के 30 मिनट बाद ब्रश कर लें.


