Gold Silver

बीकानेर के पुरोहित ने अन्तरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में फहराया परचम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में 5 से 8 दिसंबर तक अन्तरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें भारत वर्ल्ड एमच्योर का प्रतिनिधित्व बीकानेर के बालकृष्ण पुरोहित ने किया। इस प्रतियोगिता में बारहगुवाड़ चौक निवासी बालकृष्ण ने 90 से 100 किलो भारवर्ग में रजत पदक हासिल कर भारत का परचम फहराया है। पुरोहित की इस शानदार उपलब्धि का समाचार राजस्थान के खेल सचिव मनीष भान सिंह ने दूरभाष पर बीकानेर सचिव शकील अहमद को दी। पुरोहित के परिजनों को जब उनके लाडले द्वारा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर देश और बीकानेर का नाम रोशन करने की जानकारी मिली तो पूरे परिवार, मोहल्ले में जश्न का माहौल हो गया है। बालकृष्ण के पिता चन्द्र प्रकाश पुरोहित ने कहा कि बेटे बालकृष्ण की उपलब्धि हमारे समाज, बीकानेर व हिन्दुस्तान के लिए बेहद गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि बालकृष्ण 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगा। इसके बाद बीकानेर रेलवे स्टेशन से लेकर घर तक पहुंचने के दौरान विभिन्न मोहल्लों में स्वागत का कार्यक्रम होगा। इसके लिए सरकारी गाइडलाइन की पूर्णतया पालना की जाएगी। चन्द्र प्रकाश पुरोहित ने बताया कि बालकृष्ण को राजस्थान खेल सचिव ने उदयपुर आने का आमंत्रण भी दिया है।

Join Whatsapp 26