
कल खुलेगा प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा, इस पंचायत में इनका पलड़ा भारी






कांग्रेस-बीजेपी ने शुरू की बाड़ाबंदी
खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के 29 जिला परिषद व 9 पंचायत समितियों के 161 वार्ड पंचायत समिति सदस्यों के लिये चार चरणों में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो गये। अब क ड़ी सुरक्षा के बीच 8 दिसंबर को सभी संबंधित सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। शाम तक सभी चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।आयोग ने मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कि सी भी प्रकार के अप्रिय हालात से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। ज्यादा से जिला परिषदों और पंचायत समितियों में अपने जिला प्रमुख और प्रधान बनाने के लिये कांग्रेस और बीजेपी ने अपने सदस्यों की बाड़ाबंदी शुरू कर दी है। वहीं दोनों पार्टियों ने मजबूत निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी नजरें गड़ा रखी है।
पांच पंचायतों में कांग्रेस व 2 में भाजपा की बन सकता है बोर्ड,2 में फंसा है पेच
राजनीतिक जानकारों की माने तो जिले की 9 पंचायत समितियों मतदान के बाद आ रहे रूझानों को देखते हुए पांच पंचायत समितियों में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाती नजर आ रही है। वहीं 2 पंचायतों में भाजपा के बोर्ड बनने के आसार है। हालांकि 2 पंचायतों में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। यहां कांटे की टक्कर मानी जा रही है। उधर जिला परिषद में भी कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। यहां जिला प्रमुख पद को लेकर कांग्रेस में जरूर खींचतान नजर आ रही है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी कांग्रेस अपना जिला प्रमुख बना सकती है।
10 दिसंबर को होंगे जिला प्रमुख और प्रधानों के चुनाव
सदस्यों के चुनाव मतगणना पूरी होने के बाद जिला प्रमखों और उप प्रमुखों तथा पंचायत समिति प्रधानों और उप प्रधानों का चुनाव कराया जायेगा। 10 दिसम्बर को जिला प्रमुखों और पंचायत समिति प्रधानों का चुनाव होगा। उसके बाद 11 दिसंबर को उपजिला प्रमुखों और उप प्रधानों का चुनाव कराया जायेगा। चुनाव आयोग ने इनके चुनाव की भी पूरी तैयारियां कर ली है. इनका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
दोनों दिन चुनाव के लिए यह रहेगा शेड्यूल
– बैठक का आरंभ सुबह 10 बजे से होगा
– नामांकन पत्र 11 बजे से प्रस्तुत किये जा सकेंगे
– 11.30 तक नामांकन पत्रों की जांच होगी
– 1 बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं
– 1 बजे बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा
– यदि मतदान आवश्यक हुआ तो उसका समय दोपहर 3 से शाम 5 के बीच का रहेगा
– शाम 5 बजे से या मतदान समाप्ति के तुरंत बाद जो भी पहले हो मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे


